Top

मत देने का अधिकार कौनसा अधिकार है

Share:
प्र. मत देने का अधिकार होता है

A. राजनीतिक अधिकार
B. आर्थिक अधिकार
C. कानूनी अधिकार
D. नागरिक अधिकार

Answer: राजनीतिक अधिकार

मताधिकार कैसा अधिकार है→राजनीतिक अधिकार

राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने के हेतु, अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार (फ्रैंचाइज) कहते हैं। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। जनतंत्र की नीवं मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिये आवश्यक है कि प्रत्येक व्ययस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत देने का अधिकार प्रदान किया जाय।

जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के जनतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है क्योंकि हमारे यहाँ मताधिकारप्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद (आर्टिकल) 325 व 326 के अनुसार प्रत्येक वयस्क् नागरिक को, जो पागल या अपराधी न हो, मताधिकार प्राप्त है। किसी नागरिक को धर्म, जाति, वर्ण, संप्रदाय अथवा लिंग भेद के कारण मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।

What is the definition of political rights?

Definition of political rights

The rights that involve participation in the establishment or administration of a government and are usually held to entitle the adult citizen to exercise of the franchise, the holding of public office, and other political activities.

प्र. वोट देने का अधिकार कौन सा अधिकार है?
उत्तर: राजनीतिक अधिकार

No comments